रक्तदान कौन कर सकता है
[1] सामान्यतया उसी व्यक्ति का रक्त लिया जाता है जिसका स्वास्थ्य ठीक हो।
[2] कोई भी स्वस्थ्य व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 50 साल के बीच हो, और 50 कि.ग्रा. या अधिक वजन का हो।
[3] जिसे एचआईवी, हेपाटिटिस बी या सी जैसी बीमारी न हो, वह रक्तदान कर सकता है।
[4] रक्तदान के 3 महीने के पहले आप फिर से रक्तदान नही कर सकते एवं पिछले 12 महीने में रक्त ना लिया हो।
[5] रक्त देने के स्थान पर किसी तरह का निशान या घाव ना हो।
[6] हीमोग्लोबिन 12.5% से अधिक हो।
[7] शरीर के अन्य अंग भी नियमित काम कर रहे हो।
[8] रक्त देने से पहले भर पेट नाश्ता/ भोजन किया हुआ हो।
रक्तदान कौन नही कर सकता है
[1] जिन्हें आगे आने वाले 12 घंटों में लंबी यात्रा, वायु यात्रा करनी हो या किसी तरह का भारी काम करना हो।
[2] श्वास की बीमारी जैसे लगातार खांसी, जुखाम, गला खराब, या लंबे समय से एंटीबायोटिक ले रहे हों या अस्थमा के मरीज जो स्टीरइड ले रहे हों।
[3] किसी तरह का कोई मेजर/ माइनर ऑपरेशन हुआ हो।
[4] हृदय रोगी जो एंजाइना, ब्लॉकेज के मरीज हो।
[5] अंत:स्रावी ग्रंथियों के रोगियों से रक्त नहीं लिया जाता।
[6] डायबिटीज के रोगी जो इंसुलिन लेते हो।
[7] किडनी, पाचनतंत्र के रोगी रक्तनदान नहीं कर सकते।
[8] हेपेटाइटिस, एचआईवी एड्स, सिफिलिस, टीबीआदि के रोगी रक्त दान नहीं कर सकते।
[9] बेहोशी या मिर्गी आती हो, या जो पिछले 3 वर्षो में पीलिया हुआ हो।
[10] जो एस्प्रीन, एन्टीथायरॉइड, एन्टीबायोटिक, स्टीरइड आदि दवाइयां ले रहे हों।
[11] वह महिलाएं जो पिछले 6 महीनों में गर्भवती हुई हो या स्तनपान कराती हो।
इन सबकी जानकारी प्राप्त करने के लिए रक्तदाता से पहले कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं। उस आधार पर रक्त लिया जाता है। यदि आप अपने आप को इस आधार पर फिट मानते हैं, तो आप भी कर सकते हैं रक्तदान।