हमारे बारे मे

Lifesaving.in एक online सेवा है जिसका उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को उनके क्षेत्र में रक्तदाताओं से संपर्क मे सुविधा प्रदान कराना | lifesaving.in की स्थापना 15 -अगस्त - 2015 को ग्राम - रींवा, जिला - रायपुर में हुआ | रक्तदान की प्रक्रिया मे हम कही शामिल नही हैं हम बस रक्तदाताओं से संपर्क का सुविधा प्रदान कर रहें हैं |

Lifesaving.in मे कोई भी व्यक्ति internet Connection के साथ अपने आप को रक्तदाता के रूप मे पंजीकृत कर सकता है या हमे पंजीयन के लिए आवेदन कर सकता है |

हम आपको Blood उपलब्ध नही कराएंगे बल्कि रक्तदान करने वाले से संपर्क का सुविधा प्रदान कर रहे जहां से आप मदद ले सकें | lifesaving.in इस प्रक्रिया के लिए जिम्मेदार नही है अगर रक्तदाता नही उपस्थित हो पाया या रक्त नही मिल पाया तो, हम सिर्फ लोगों को मदद मिल सके इसके लिए यह वैबसाइट बनाए हैं रक्तदान करने से पहले मरीज से संबन्धित जानकारी सही पाये जाने पर हि रक्तदान करें |




|| रक्तदान महादान ||



एक माँ के आँसू उसके बच्चे को नहीं बचा सकते, लेकिन आपका रक्तदान बचा सकता है !