रक्तदान करने से पहले की तैयारी
रक्तदान करने से पहले यह सुनिश्चित करे लें कि आपका खाना सही समय पर हो रहा हो, बहुतायत मात्र मे तरल पदार्थ आपके खाने मे हो | हम सलाह देते हैं कि रक्तदान करने से 72 घंटे पहले कोई पीड़ा अथवा ज्वर नाशक न लिया गया हो |
रक्तदान करने का प्रक्रिया
1. रक्तदान करने से पहले कुछ समान्य जानकारी जैसे नाम, पता और उम्र आदि record करते हैं |
2. फिर कुछ मेडिकल जांच जैसे Blood pressor, शरीर का तापमान और Blood में Hemoglobin कि मात्रा आदि कि जांच कि जाती है | यह सब किसी specilist या पूरी तरहा प्रशिक्षित तकनीकी के द्वारा किया जाता है जिसमे 10 से 15 मिनट का समाया लगता है |
3. रक्तदान करने के लिए जब सुई को आपके शरीर मे लगाया जाएगा तो थोड़ा सा दर्द होगा लेकिन रक्तदान के समय दर्द नहीं होता, जो सुई उपयोग मे लाया जाता है वो हमेशा नया होता है सभी केवल एक ही बार उपयोग मे लाया जाता है |
रक्तदान के बाद
रक्तदान के बाद थोड़ी देर के लिए आराम आवश्यक है | आप जब भी अच्छा महसूस करें अपना पूरा Activity फिर से शुरू कर सकते हैं|
रक्तदान से 4,5 घंटे तक भरी वजन उठाना, दबाना और काटना आदि नहीं करना चाहिए | रक्तदान के 48 घंटे तक खूब तरल पदार्थ का सेवन करें |
आप हर 90 दिन के बाद रक्तदान कर सकते हैं |