रक्त संबंधित तथ्य


मुख्य रूप से रक्त का कार्य हमारे शरीर में सभी कोशिकाओं में प्राण वायु[आक्सीजन], ग्लूकोस आदि पोषक तत्वों को पहुँचाना है.इस के अलावा यह कार्बन di ऑक्साइड ,यूरेया,लेक्टिक acid को शरीर से बाहर करने में सहायक होता है और शरीर का तापमान बनाये रखने में भी इस की महत्वपूर्ण भूमिका होती है.इस के अलावा भी कुछ अन्य जरुरी कार्य रक्त द्वारा किए जाते हैं जो निम्न है -
•  Blood infection के खिलाफ लड़ता है, घाव भरने मे तथा आपको स्वस्थ रखने मे मदद करता है |
•  श्वेत रक्तकण infection से लड़ने के लिए होता है |
•  लाल रक्तकण oxygen और पोषक तत्वों को शरीर के अंगों और कोशिकाओं तक पहुंचाता है |
•  Blood को बनाया नही जा सकता यह सिर्फ Generous रक्तदाता से ही मिलता है
•  अगर एक रक्तदाता साल मे 2 या 3 बार रक्तदान करे तो blood की कमी खतम हो जाएगी |
•  मुख्य रूप से Blood Group 4 प्रकार के होते हैं :

[1]  Blood Group A
[2]  Blood Group B
[3]  Blood Group AB
[4]  Blood Group O


Blood ग्रुप Blood दे सकते हैं Blood ले सकते है
A+ A+ , AB+ A+ , A- , O+ , O-
A- A+ , A- , AB+ , AB- A- , O-
B+ B+ , AB+ B+ , B- , O+ , O-
B- B+ , B- , AB+ , AB- B- , O-
AB+ AB+ सभी से
AB- AB+ , AB- AB- , A- , B- , O-
O+ O+ , A+ , B+ , AB+ O+ , O-
O- सभी को O-

Blood का कोई Substitute नही है Blood को बनाया नही जा सकता या केवल स्वेच्छा से रक्तदान करने वाले से ही प्राप्त किया जा सकता है